दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही सिद्धू बोले- उनका मिशन पंजाब को जिताना - कैप्टन अमरिंदर सिंह

नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली ली है. चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी हुई.

सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला
मरिंदर सिंह और सिद्धू साथ साथ

By

Published : Jul 23, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 2:22 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) से पहले पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की कलह कम होती दिखाई पड़ रही है. इसी सिलसिले में आज नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली ली है. चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी हुई. इस दौरान मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब प्रभारी हरीश रावत समेत कई नेता मौजूद रहे.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभालते ही सिद्धू ने हुंकार भरी और कहा कि उनका मिशन पंजाब को जिताना है.

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू ने खोला मोर्चा

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का किसान दिल्ली की सड़कों पर धरना दे रहा है, सबसे बड़ा मसला यही है. सिद्धू ने कहा कि कार्यकर्ता के विश्वास में भगवान की आवाज है, हम कार्यकर्ताओं की आवाज को सुनेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि क्यों चोरों की चोरी पकड़ी ना जाए और क्यों महंगी बिजली खरीदी जाए. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मेरी प्रधानी का सबसे बड़ा मिशन किसानों को ताकत देना ही है. सिद्धू ने कहा कि किसान मोर्चा वालों मैं मिलना चाहता हूं. सिद्धू ने कहा कि मेरी चमड़ी मोटी है, मेरा मिशन एक ही है.

कैप्टन बोले- सिद्धू और मैं साथ करेंगे काम

इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके साथ मौजूद दिखे और तमाम कार्यकर्ताओं के बीच दोनों ने मंच साझा किया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां कार्यक्रम में कहा कि जब सोनिया गांधी ने उन्हें बताया कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहते हैं, तब मैंने कहा कि वह उनके फैसले का स्वागत करेंगे. मैं और नवजोत सिंह सिद्धू साथ में काम करेंगे.

पंजाब के 'ऑफिशियल कैप्टन' बने सिद्धू

वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी विधायकों और पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों को चाय पार्टी पर बुलाया था. पंजाब भवन में ये चाय पार्टी आयोजित हुई थी, जहां नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेता मौजूद रहे. यहां लंबे वक्त के बाद सिद्धू और कैप्टन एक मंच पर दिखे.

यह भी पढ़ें-सिद्धू की ताजपोशी से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फौजियों के साथ किया डांस

कांग्रेस आलाकमान ने पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर मोहर लगा दी थी. पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी के बावजूद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी सूत्रों की मानें तो कैप्टन का पैर छूकर आशीर्वाद लेकर नये अध्यक्ष सिद्धू ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.

Last Updated : Jul 23, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details