चंडीगढ़ :पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) से पहले पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की कलह कम होती दिखाई पड़ रही है. इसी सिलसिले में आज नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली ली है. चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी हुई. इस दौरान मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब प्रभारी हरीश रावत समेत कई नेता मौजूद रहे.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभालते ही सिद्धू ने हुंकार भरी और कहा कि उनका मिशन पंजाब को जिताना है.
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू ने खोला मोर्चा
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का किसान दिल्ली की सड़कों पर धरना दे रहा है, सबसे बड़ा मसला यही है. सिद्धू ने कहा कि कार्यकर्ता के विश्वास में भगवान की आवाज है, हम कार्यकर्ताओं की आवाज को सुनेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि क्यों चोरों की चोरी पकड़ी ना जाए और क्यों महंगी बिजली खरीदी जाए. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मेरी प्रधानी का सबसे बड़ा मिशन किसानों को ताकत देना ही है. सिद्धू ने कहा कि किसान मोर्चा वालों मैं मिलना चाहता हूं. सिद्धू ने कहा कि मेरी चमड़ी मोटी है, मेरा मिशन एक ही है.