नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण पुराने संसद भवन में ही होगा, इस बात की जानकारी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दी है. इसके अलावा केंद्र सरकार का आगामी बजट सत्र भी पुराने संसद भवन में होने की संभावना है.
हालांकि, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD), जिसे नए संसद भवन को पूरा करने का जिम्मा सौंपा गया है, उसने अपने काम में तेजी ला दी है. सूत्रों ने कहा कि इस बात की संभावना नहीं है कि एक फरवरी को नए भवन में बजट पेश किया जाएगा. मेगा प्रोजेक्ट को टक्कर देने के लिए अथॉरिटी इससे पहले अक्टूबर 2022 की डेडलाइन मिस कर चुकी है. नया संसद भवन केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा मास्टर प्लान के तहत प्रमुख परियोजनाओं में से एक है.
31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होने वाला बजट सत्र 14 फरवरी से 22 मार्च तक अवकाश के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा. अधिकारी ने कहा, 'बजट सत्र का दूसरा भाग नए संसद भवन में हो सकता है.' 64,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैले, नए संसद भवन की आधारशिला 10 दिसंबर, 2020 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी. नए संसद भवन को बनाने की पहल के पीछे संकीर्ण बैठने की जगह, संकटग्रस्त बुनियादी ढांचा, अप्रचलित संचार संरचनाएं, सुरक्षा संबंधी चिंताएं और अपर्याप्त कार्यक्षेत्र कुछ प्रमुख कारण हैं.