दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

New Parliament Building : किसी ने 'कलंक', तो किसी ने 'ताबूत' बताकर साधा निशाना - jdu kalank

नए संसद भवन के उद्घाटन पर भी विपक्षी दलों ने सरकार को खूब कोसा. राजद ने संसद भवन की तुलना ताबूत से की. जेडीयू ने इसे देश का कलंक बता दिया. किसने क्या कहा, एक नजर.

new parliament building pm modi with sengol
नए संसद भवन में पीएम मोदी सेंगोल लेकर जाते हुए

By

Published : May 28, 2023, 1:11 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन कर दिया है. पीएम ने स्पीकर की कुर्सी के बगल में सेंगोल को भी पूजा-विधि के साथ स्थापित कर दिया. लेकिन विपक्षी पार्टियों के हमले अब भी जारी हैं. आज के दिन भी विपक्षी दलों की ओर ऐसी प्रतिक्रियाएं आईं हैं, जिसको लेकर सत्ता पक्ष उत्तेजित हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने एक ट्वीट में संसद की तुलना 'ताबूत' से कर ही. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इसे देश का 'कलंक' बता दिया.

भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बताया कि इसी ताबूत में जनता राजद को अगले चुनाव में दफन कर देगी. भाटिया ने लिखा कि यह ऐतिहासिक पल है और पूरा देश गौरवान्वित है.

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह ताबूत राजद के लिए आखिरी कील साबित होगा. पूनावाला ने कहा कि ताबूत तो छह भुजाओं वाला होता है, लेकिन हमारा संसद त्रिभुज जैसा है, जिसका हमारी परंपरा में खासा महत्व है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

वैसे, जब राजद से इस ट्वीट के बारे में पूछा गया तो पार्टी ने कहा कि इसमें संसद से तुलना नहीं की गई है. राजद ने कहा कि हमने इसके जरिए यह दर्शाया है कि देश में लोकतंत्र को दफन कर दिया गया है. जेडीयू ने भी राजद के ट्वीट से असहमति जताई. शिवसेना उद्धव गुट ने भी इसे सही नहीं माना है.

जेडीयू ने भले ही राजद के ट्वीट से अलग राय रखी हो, लेकिन पार्टी ने इसकी जगह पर कलंक शब्द का इस्तेमाल कर दिया. जेडीयू ने आज के दिन को ही कलंक बता दिया. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आज देश के कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है.

जेडूयू नेता नीरज कुमार ने आज के दिन को देश का कलंक बताया, देखें वीडियो

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दक्षिण भारत के साधु-संतों को बुलाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है. मौर्य ने कहा कि यह दूषित मानसिकता और घटिया सोच का प्रदर्शन है.

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि अच्छा होता कि इस दिन विपक्ष को भी विश्वास में लिया गया होता और उन्हें सादरपूर्वक आमंत्रित किया जाता, आज का आयोजन बिना विपक्ष के अधूरा है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा कि पीएम मोदी खुद संसद में बहुत कम उपस्थित रहते हैं.

ये भी पढ़ें :उद्घाटन समारोह के दिन क्या-क्या हुआ, सबकुछ यहां पर देखें

ये भी पढ़ें :देश को मिला नया संसद भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें :तस्वीरों में देखें संसद भवन का भव्य लुक

ये भी पढ़ें :'आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री' ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया: कांग्रेस

ये भी पढ़ें :'सेंगोल' के आगे दंडवत हुए पीएम मोदी, नए संसद भवन में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया स्थापित

ये भी पढ़ें :नए संसद में सेंगोल, विपक्षी पार्टियों ने परंपरा पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें : Central Vista:सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट क्या है, जानें क्यों है इतना खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details