दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश को आज मिला नया संसद भवन, समारोह के दूसरे चरण में पीएम मोदी ने कहा नये भवन में विरासत भी, वास्तु भी, संस्कृति भी, संविधान भी - Live updates

New Parliament Building Inauguration pm modi LIVE
New Parliament Building Inauguration pm modi LIVE

By

Published : May 28, 2023, 6:49 AM IST

Updated : May 28, 2023, 2:27 PM IST

14:22 May 28

पीएम मोदी का पूरा भाषण सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने कहा कि संसद भवन ने करीब 60,000 श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है. इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलेरी भी बनाई गई है. आज जब हम लोकसभा और राज्यसभा को देखकर उत्सव मना रहे हैं तो मुझे संतोष है कि हमने देश में 30,000 से ज़्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं. पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है.

13:25 May 28

भारतीय गौरव से भरा हुआ है नया संसद भवन : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नये संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है. इसमें वास्तू, विरासत, कला, कौशल, संस्कृति और सविंधान भी है. लोकसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय पंक्षी मोर पर आधारित है, राज्यसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है. संसद के प्रांगण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है.

13:19 May 28

आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा नया संसद भवन : पीएम मोदी

नये संसद भवन में PM मोदी ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक अवसर पर कुछ देर पहले संसद की नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई है. महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्य पथ का, सेवा पथ का, राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था. राजा जी और अधिनम के संतों के मार्ग दर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तातंरण का प्रतीक बना था. तमिलनाडु से विशेष तौर पर अधिनम के संत भवन में हमें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा. यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा.

13:08 May 28

पीेएम मोदी ने कहा- आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है. नया जोश है, नई उमंग है, दिशा नई है, दृष्टि नई है...

नये संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ अवसर है. देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है. मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है. मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा. यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा. यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा. नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं. आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है. नया जोश है, नई उमंग है, दिशा नई है, दृष्टि नई है...

13:04 May 28

पीएम मोदी ने 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए।

12:57 May 28

पीएम मोदी ने कहा- नया संसद सिर्फ भवन नहीं, विश्व को भारत के दृढ़ संकल्प का संदेश है, संबोधन सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी के कहा- नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संकल्प को पूरा करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि नया संसद सिर्फ भवन नहीं, विश्व को भारत के दृढ़ संकल्प का संदेश है.

12:55 May 28

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

नये संसद भवन नें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पूरा देश आज इस पल का गवाह बन रहा है. मैं पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनके नेतृत्व में 2.5 साल के भीतर इस नई संसद का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि इस अमृत काल में विश्व में भारत का मान बढ़ा है. चुनौतियों को अवसरों में बदलने की क्षमता हमारी संसद में है. लोकतंत्र हमारे मजबूत भविष्य की नींव है. अनेकता में एकता हमारी ताकत है.

12:47 May 28

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा गया

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने नए संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा.

12:45 May 28

महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घड़ी और गौरव क्षण में पूरे देश को बधाई : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संदेश पढ़ा. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय लोकतंत्र की अभूतपूर्वक विकास यात्रा की इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घड़ी और गौरव क्षण में मुझे पूरे देश को बधाई देते हुए बहुत खुशी है... मुझे यकीन है कि इस अमृत काल में बना नया संसद भवन आगे भी हमारे विकास का साक्षी रहेगा.

12:40 May 28

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एक संदेश पढ़ा हरिवंश ने पढ़ा

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एक संदेश पढ़ा

12:37 May 28

सांसदों के आग्रह के कारण बना नया भवन

नये संसद भवन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि आने वाले वर्षों में परिसीमन के कारण सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना एवं संसद की बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को देखते हुए वर्तमान संसद भवन में स्थान का अभाव महसूस किया जा रहा था. संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से एक नए भवन के निर्माण का आग्रह किया था.

12:26 May 28

देश की महिलाओं-बेटियों का अपमान करने के बाद नई संसद के उद्धाटन पर देशवासियों को बधाई: विनेश फोगाट

दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे देश के नामी-गिरामी पहलवान नए संसद भवन तक मार्च निकाल रहे हैं. मार्च के लिए निकलने से पहले पहलवान साक्षी मलिक ने दोहराया कि उनका ये मार्च शांति पूर्ण रहेगा. उन्होंने सीमा पर रोके गए समर्थकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसा में शामिल नहीं होने का भी आग्रह किया. पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि मैं देश की महिलाओं और बेटियों का अपमान करने के बाद नए संसद भवन का प्रधानमंत्री की तरफ से उद्घाटन पर भारत के लोगों को बधाई देती हूं. मीडिया से बात करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने पुलिस प्रशासन से हिरासत में लिए गए खाप नेताओं को रिहा करने का आग्रह किया. संसद भवन से करीब दो किलोमीटर दूर जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर नए भवन के पास अपनी 'महिला महापंचायत' करेंगे. हालांकि पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रदर्शनकारी को नए भवन की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि 'महिला महापंचायत' आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है.

12:21 May 28

नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने किया सभी का स्वागत

नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2.5 साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया. वह कार्यक्रम में उपस्थित सांसदों और अतिथियों का स्वागत कर रहे थे.

12:14 May 28

राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ समारोह का दूसरा चरण

पीएम मोदी ने नई लोकसभा में समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की. इस मौके पर संसद सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

12:10 May 28

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावरकर श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद में सावरकर जयंती के अवसर पर वीडी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

11:59 May 28

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं देना भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता

संजय सिंह की प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने रविवार को भाजपा पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया. सिंह ने आदिवासियों और दलितों के विरोधी होने की बात कहते हुए सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि नये संसद भवन का उद्घाटन के मौके पर देश के पहले आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किया. उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 79 परिभाषित करता है कि संसद में लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति शामिल हैं और फिर भी राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया था.

11:20 May 28

स्पीकर ओम बिरला ने बताया लोकतांत्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण पल

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए संसद भवन के पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण को देश के लोकतांत्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण पल बताया है. लोकसभा स्पीकर ने ट्वीट कर कहा है कि लोकतंत्र का यह नया मंदिर एकता, अखंडता, समता, न्याय और बंधुत्व की भावना को सशक्त करते हुए हम सभी के लिए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा बनेगा.

11:16 May 28

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- राजद को जनता देगी जवाब

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस देश में हो रही अच्छी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर रही है, वे सेंगोल के बारे में झूठ बोल रहे हैं. संसद लोकतंत्र का मंदिर है, नई संसद के लिए वे (राजद) जिस तरह से अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जनता उन्हें करारा जवाब देगी.

11:07 May 28

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बेहतर होता लोकसभा अध्यक्ष उद्घाटन करते

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बेहतर होता अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन करते. राजद का कोई स्टैंड नहीं, पुराने संसद भवन को दिल्ली फायर सर्विस से क्लीयरेंस तक नहीं था. वे (राजद) संसद को ताबूत क्यों कह रहे हैं? वे कुछ और भी कह सकते थे, उन्हें यह एंगल लाने की क्या जरूरत है?

10:56 May 28

पीएम मोदी ने नए भवन को बताया भव्य और दिव्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का लोकार्पण करने के बाद ट्वीट कर कहा है कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी.

10:29 May 28

मोदी के साथ देश के लोग, विपक्ष को ये पसंद नहीं: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के लिए काम करना पसंद नहीं है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के लिए विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सभी देशभक्त लोकतंत्र के मंदिर (नए संसद भवन) को राष्ट्र को समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं. शिंदे नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले रहे हैं.

09:56 May 28

दोपहर 12.40 बजे 75 रुपये का सिक्का जारी करेंगे पीएम

पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल

देश के नए संसद भवन के उद्घाटन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पीएम मोदी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 12 बजे संसद भवन पहुंचेंगे, जिसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सभी का स्वागत करेंगे. इस दौरान 'संसद का नव निर्मित भवन' शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद सेंगोल पर बनी शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग होगी. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर द्वारा सुनाया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के संदेश के बाद पीएम मोदी दोपहर 12.40 बजे 75 रुपये का सिक्का और स्टाम्प जारी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नई संसद में संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी तीन ग्रुप के साथ फोटो सेशन भी करेंगे. जिनमें श्रमजीवी (75), हाउसिंग मंत्रालय और CPWD अधिकारियों (60) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (61) शामिल हैं.

09:50 May 28

गुगल और ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिग में #MyParliamentMyPride

ट्विटर पर में #MyParliamentMyPride

नये संसद भवन का उद्धाटन रविवार सुबह पीएम मोदी ने किया. राजनीतिक दलों में इसको लेकर भले ही आपसी विवाद हो लेकिन देश के लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस समय भारत में ट्विवटर पर #MyParliamentMyPride टॉप ट्रेंडिंग में से एक है. ट्विवटर ट्रेंडिंग के आंकड़ों के मुताबिक खबर लिखे जाने तक 2 लाख 51 हजार लोगों ने #MyParliamentMyPride के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त की है. वहीं गूगल सर्च में भी पीएम मोदी और नये संसद भवन का उद्धाटन टॉप ट्रेंडिग में है.

08:29 May 28

प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया, श्रमजीवियों को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं. पीएम मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को सम्मानित किया. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हवन और बहुधार्मिक प्रार्थना हुई. उद्घाटन समारोह में 25 दलों के प्रतिनिधि, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत जानी-मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं.

08:24 May 28

पीएम मोदी ने लोकसभा कक्ष में पवित्र 'सेंगोल' स्थापित किया, देखें वीडियो

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कैबिनेट मंत्रियों के साथ पीएम मोदी नए संसद भवन में आयोजित हो रहे 'सर्व-धर्म' प्रार्थना समारोह में शामिल हुए. जिसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा कक्ष में पवित्र 'सेंगोल' स्थापित किया.

08:18 May 28

संसद के नये भवन का उद्धाटन लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

संसद के नये भवन का उद्धाटन आप यहां, पीआईबी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.

08:09 May 28

पीएम ने भवन के निर्माण और विकास में मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में मदद करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

08:01 May 28

पीएम मोदी ने ऐतिहासिक 'सेंगोल' स्थापित किया

पीएम मोदी ने नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक 'सेंगोल' स्थापित किया है

07:49 May 28

पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूजा शुरू की

नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूजा शुरू की. पूजा का कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा. पूजा के बाद पीएम 'सेंगोल' की अगवानी करेंगे. जिसे नई संसद में स्थापित करेंगे.

07:32 May 28

नए संसद भवन का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

नए संसद भवन का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी. उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी हैं

07:22 May 28

पीएम नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री के शीघ्र ही यहां पहुंचने की उम्मीद है और समारोह की शुरुआत पूजा से होगी जो लगभग एक घंटे तक चलेगी. पूजा के बाद पीएम 'सेंगोल' की अगवानी करेंगे और इसे नये संसद भवन के लोकसभा में अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में स्थापित करेंगे.

07:18 May 28

दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र को मिला नया संसद भवन : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के शुरू होने से पहले कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि आजादी के बाद दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र को देश में बनी नई संसद मिल रही है.

07:13 May 28

75 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे पीएम मोदी

75 रुपये का सिक्का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी करेंगे. सिक्के पर नए संसद भवन का चित्र होगा. संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा. इस पर हिन्दी में संसद संकुल और अंग्रेजी में Parliament Complex लिखा होगा. सिक्के पर हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. इस पर अशोक चिन्ह भी अंकित होगा. AI ने 75 रुपये के सिक्के की फोटो जारी की है.

07:03 May 28

नए संसद भवन के उद्घाटन में बीआरएस के शामिल होने पर अटकलें

तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस के रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने की संभावना है. बीआरएस सूत्रों ने शनिवार को कहा कि पार्टी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं भी हो सकती है. हालांकि इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पार्टी की ओर से भी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है.

06:56 May 28

हमें इस पल पर गर्व होना चाहिए : केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री देश को एक नया और आधुनिक संसद भवन समर्पित करेंगे. मैं सभी भारतीयों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए पीएम का आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस पल पर गर्व होना चाहिए.

06:51 May 28

पहुंचने लगे पुजारी, थोड़ी देर में शुरू होगी पूजा

पूजा समारोह के लिए तमिलनाडु के वेल्लकुरुचि अधीनम के 18वें पुजारी नये संसद भवन पहुंचने लगे हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा. स्पीकर की कुर्सी के पास 'सेंगोल' लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल सभी अधीनमों को सम्मानित किया. इससे हमें काफी खुशी हुई.

06:34 May 28

देश को आज मिलेगा नया संसद भवन, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन, जानें ताजा अपडेट

तमाम विवादों और राजनीतिक बयानबाजी के बीच आज थोड़ी देर में देश को एक नया संसद भवन मिल जायेगा. ज्यादा सांसदों के बैठने की क्षमता, अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस नये संसद भवन का उद्धाटन पीएम मोदी करेंगे. उद्धाटन कार्यक्रम दो चरणों में पूरा होगा. पहले चरण के कार्यक्रम सुबह सवा सात बजे शुरू हो जायेंगे. इस चरण में पूजा और हवन का आयोजन होगा. वैदिक विधि विधान से पूजा 7:15 से शुरू होगी और 9:30 बजे तक संपन्न हो जायेगी. इसके बाद 11:30 बजे औपचारिक उद्धाटन समारोह होगा. आज ही तमिल संस्कृति की विधियों के मुताबिक लोकसभा में संगोल भी स्थापित किया जायेगा. मदुरै अधीनम मंदिर के मुख्य महंत अधीनम हरिहरा दास स्वामीगल व अन्य अधीनम संत इसे स्थापित करेंगे.

Last Updated : May 28, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details