नई दिल्ली : खाद्य तेल उद्योग के संगठनों COITO और POPPA ने पाम तेल की खेती (palm oil farming) को बढ़ावा देने के लिए 11,040 करोड़ रुपये की नई योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे किसानों और अन्य अंशधारकों को दी जाने वाली सहायता के कारण खेती के रकबे को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्यतेल मिशन-तेल पाम (National Edible Oil Mission - Oil Palm) को मंजूरी दे दी, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025-26 तक 6.5 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में पाम तेल की खेती को बढ़ाना है. मौजूदा समय में, देश में केवल 3.70 लाख हेक्टेयर रकबे में पाम तेल की खेती होती है. केंद्रीय तेल उद्योग और व्यापार संगठन (Central Oil Industry and Trade Organization-COITO) के अध्यक्ष बाबूलाल दाता ने एक बयान में कहा कि यह नया मिशन सही दिशा में एक कदम है.
उन्होंने कहा कि कीमतों के न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे आने पर किसानों को मुआवजा देने का निर्णय और लागत सब्सिडी को 12,000 रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 29,000 रुपये प्रति हेक्टेयर करने से किसानों को पाम तेल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि पाम तेल बागान को उद्योग का दर्जा दिया जाए और एफडीआई की भी अनुमति दी जाए.
पढ़ें :खाने का तेल होगा सस्ता, मंत्रिमंडल ने पाम ऑयल मिशन को दी मंजूरी