गुवाहाटी :केएलओ और सरकार की शांति वार्ता होने से पहले असम में एक नया सशस्त्र संगठन उभरा है, जिसने अलग कामतापुर की मांग की है. ग्रेटर कूच बिहार लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (जीसीएलओ) नए उग्रवादी संगठन के रूप में उभरा है. संगठन के सहायक महासचिव राजदीप कोच उर्फ रंजीत बर्मन ने अज्ञात स्थान से मीडिया को एक वीडियो संदेश भेजा है जिसमें संगठन ने धमकी दी है कि अगर सरकार से बात नहीं बनी तो वह हथियार उठा लेगा. (Greater Cooch Behar Liberation Organisation)
गौरतलब है कि अलग कामतापुर की मांग के साथ सशस्त्र संघर्ष की बागडोर संभालने वाले जिबन सिंघ (Jibon Singha) सहित कई नेता दो दशक से भी ज्यादा समय तक संघर्ष में शामिल रहे और अंत में शांति वार्ता के लिए लौट आए. हालांकि, भले ही वे लौट आए लेकिन संगठन का कोई अन्य शीर्ष नेता उनके साथ नहीं था.
ऐसी स्थिति के बीच यह आशंका जताई जा रही है कि फिर से एक नए सशस्त्र संगठन के उभरने से निश्चित रूप से अस्थिरता पैदा होगी. गौरतलब है कि 17 जनवरी को केएलओ प्रमुख जिबन सिंघ सहित नौ नेताओं और संगठन के सदस्यों ने म्यांमार छोड़ दिया और भारत में प्रवेश किया.