नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State for Electronics and Information Technology Rajiv Chandrasekhar) ने कहा है कि देश में प्रौद्योगिकी और इंटरनेट को लेकर एक नया कानूनी ढांचा का निर्माण होगा और डेटा संरक्षण विधेयक (data protection bill ) इस दिशा में पहला कदम है.
चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि सरकार और सार्वजनिक सेवाओं का तेज गति से डिजिटलीकरण होगा और जल्द ही शुरू किया जाने वाला डिजिटल इंडिया 2.0 पिछले कुछ वर्षों में हासिल हुए लाभ का फायदा उठाने की कोशिश करेगा. मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि इंटरनेट और प्रौद्योगिकी खुले, सुरक्षित और जवाबदेह बने रहें, क्योंकि अगले कुछ वर्षों में 1.2 अरब भारतीय इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगेंगे.
ये पढ़ें: Data Protection Bill: संसद में बवाल मचने से पहले इस बिल में आपकी प्राइवेसी से जुड़ा पेंच जान लीजिए