नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से संवाद के दौरान कहा कि भारत के विकास को रोकने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, जो लोग सिर्फ अपने पद के लिए परेशान हैं, वो अब भारत को रोक नहीं सकते. नया भारत, पद नहीं पदक जीतकर दुनिया में छा रहा है.
पीएम ने कहा, नए भारत में आगे बढ़ने का मार्ग परिवार नहीं, बल्कि परिश्रम से तय होगा. इसलिए, आज भारत का युवा कह रहा है- भारत चल पड़ा है, भारत का युवा चल पड़ा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां हासिल कर रहे हैं. जीत का, गोल के बाद गोल कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो राजनीतिक स्वार्थ के चलते एक तरह से सेल्फ गोल कर रहे हैं. देश क्या हासिल कर रहा है, इससे इन्हें कोई सरोकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं. ये लोग देश का समय और देश की भावना दोनों को आहत कर रहे हैं. भारत की संसद का, ये लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से निरंतर अपमान कर रहे हैं.
मोदी ने कहा, जब देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा था, तो कुछ लोग संसद को रोकने में लगे हैं. कुछ ही सप्ताह में हमने जो कीर्तिमान देखे, उसमें भारतीयों का सामर्थ्य और सफलता, चारों ओर नजर आती है.ओलंपिक में अभूतपूर्व प्रदर्शन को पूरा देश उत्साहपूर्वक देख रहा है.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया राष्ट्र को जोड़ने का उपक्रम : पीएम मोदी
पीएम ने कहा, इस कोरोना कालखंड में भी भारतीयों का उद्यम नए प्रतिमान गढ़ रहा है. जुलाई में जीएसटी का कलेक्शन हो या हमारा एक्सपोर्ट हो, ये नई ऊंचाई छू रहे हैं. जुलाई में 1 लाख 16 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन होना बताता है कि अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है.