दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है: अमित शाह - creator of national flag

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता पिंगली वेंकैया (Pingali Venkaiah) के सम्मान में आयोजित 'तिरंगा उत्सव' को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में तिरंगे की फोटो लगाने की अपील की.

amit shah pingli venkaiah
अमित शाह

By

Published : Aug 2, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ाकर इसे दुनिया के लिए अपरिहार्य बना दिया है. राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता पिंगली वेंकैया के सम्मान में आयोजित 'तिरंगा उत्सव' को संबोधित करते हुए, शाह ने सभी लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने की अपील की. साथ ही शाह ने लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट की 'डीपी' (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगे की फोटो लगाने का आग्रह किया.

शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का सपना साकार हो रहा है. आज पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान से देख रही है. साल 2014 से 2022 के बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है.' उन्होंने कहा, 'आज दुनिया किसी भी मुद्दे पर तब तक कोई फैसला नहीं लेती, जब तक प्रधानमंत्री मोदी अपनी राय नहीं देते.' गृह मंत्री ने कहा कि भारत को इस तरह से सम्मानित देखने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी. शाह ने कहा, 'लोगों ने अपने जीवन का बलिदान एक ऐसे भारत को देखने के लिए दिया, जो आत्मनिर्भर हो, जिसे अपने इतिहास पर गर्व हो, एक ऐसा देश जो न केवल अपना भविष्य बनाता है. ऐसे नए भारत का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके सपने के अनुसार हो रहा है.'

शाह ने कहा, मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सोशल मीडिया अकाउंट्स की 'डीपी' (डिस्प्ले पिक्चर) में तिरंगे की फोटो लगाने का आह्नान किया है. गृह मंत्री ने कहा, 'हमारे स्वतंत्रता संग्राम के कई गुमनाम नायक थे, जिन्हें लोग भूल गए हैं. 'आजादी का अमृत महोत्सव' सभी गुमनाम नायकों को याद करने और उन्हें सम्मान देने का अवसर है.' उन्होंने कहा कि उनका एक अन्य लक्ष्य भारत की सफलता की कहानियों को देश में हर किसी तक पहुंचाना और भारतीय लोकतंत्र की सफलता को दुनिया के हर हिस्से में फैलाना है. शाह ने कहा कि तीसरा लक्ष्य हर भारतीय के सामूहिक प्रयासों से 2047 तक भारत को 'विश्व गुरु' बनाना है. केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता पिंगली वेंकैया को श्रद्धांजलि भी दी.

यह भी पढ़ें-अमित शाह आठ अगस्त को ओडिशा का दौरा करेंगे

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details