विशाखापत्तनम : पूर्वी समुद्र तट (Eastern Seaboard) के लिए तट रक्षक कमांडर (Coast Guard Commander) का अत्याधुनिक मुख्यालय परिसर का उद्घाटन किया गया. मुख्यालय का उद्घाटन अतिरिक्त महानिदेशक वी.एस. पठानिया (Additional Director General VS Pathania), पीटीएम, टीएम ने किया. मुख्यालय को गृह -3 रेटिंग के लिए बनाया गया है, जो आग बुझाने के उपकरणों और एनबीसी मानदंड से लैस है.
भवन की डिजाइन कुछ इस तरह की गई है जिसमें वर्षा जल संचयन (rainwater harvesting) के माध्यम से पानी के संरक्षण और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये पानी के पुन: उपयोग पर ध्यान दिया गया है. साथ ही यहां स्थाई दृश्य योजना (sustainable site planning) और हरित पहल (green initiative) को भी सुनिश्चित किया गया है. अत्याधुनिक मुख्यालय के निर्माण कार्य को कोविड-19 महामारी के दौरान सीपीडब्ल्यूडी के जरिये पूरा किया गया, जिसमें दो साल लगे.