गांधीनगर : गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नेता और घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र पटेल को आज राज्य के सत्रहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए गांधीनगर स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया. नवनिर्वाचित नेता, भूपेंद्र पटेल ने रविवार शाम को राज्य भाजपा मुख्यालय कमलम् में शीर्ष पद के लिए अपने नाम की घोषणा के बाद, गुजरात के राज्यपाल के समक्ष एक नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.
उनके दावे को स्वीकार करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पटेल को गुजरात के सत्रहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण समारोह आज गांधीनगर स्थित राजभवन परिसर में दोपहर 2.20 बजे होगा, कमलम् में हुई विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के चयन के बाद रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए राज्य भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने कहा, कल केवल मुख्यमंत्री शपथ लेंगे.
अमित शाह गुजरात पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.
5 राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गोवा के सीएम प्रमोेद सावंत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा हैं.
बाद में पाटिल ने कहा कि एक दो दिनों में वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद संशोधित कैबिनेट का गठन किया जाएगा.