दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज लेंगे शपथ, गुजरात पहुंचे अमित शाह - नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज लेंगे शपथ

पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से अपने फैसले से सबको चौंका दिया. भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले सीएम होंगे. इनके नाम का अंदाजा किसी को नहीं था. यहां तक कि पार्टी के अधिकांश विधायकों को भी पता नहीं चल सका कि उनका नाम सीएम की रेस में है. आज इनका शपथ ग्रहण है. जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह और पांच अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. अमित शाह गुजरात पहुंच चुके हैं.

भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र प11टेल

By

Published : Sep 13, 2021, 1:40 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 2:11 PM IST

गांधीनगर : गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नेता और घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र पटेल को आज राज्य के सत्रहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए गांधीनगर स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया. नवनिर्वाचित नेता, भूपेंद्र पटेल ने रविवार शाम को राज्य भाजपा मुख्यालय कमलम् में शीर्ष पद के लिए अपने नाम की घोषणा के बाद, गुजरात के राज्यपाल के समक्ष एक नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

उनके दावे को स्वीकार करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पटेल को गुजरात के सत्रहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण समारोह आज गांधीनगर स्थित राजभवन परिसर में दोपहर 2.20 बजे होगा, कमलम् में हुई विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के चयन के बाद रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए राज्य भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने कहा, कल केवल मुख्यमंत्री शपथ लेंगे.

गुजरात पहुंचे अमित शाह

अमित शाह गुजरात पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.

5 राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गोवा के सीएम प्रमोेद सावंत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा हैं.

बाद में पाटिल ने कहा कि एक दो दिनों में वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद संशोधित कैबिनेट का गठन किया जाएगा.

प्रेस वार्ता में मौजूद भूपेंद्र पटेल ने मीडिया को बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के उन पर भरोसा करने के लिए आभारी हैं.

यह भी पढ़ें- फिर 'पॉवर' में आए पाटीदार, भूपेंद्र बने अगले खेवनहार, उनके बारे में जानें सब कुछ

भूपेंद्र पटेल ने कहा, 'पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. हम नए सिरे से योजना बनाएंगे और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए संगठन के साथ चर्चा करेंगे.

शनिवार को शीर्ष पद से विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र पटेल को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था. राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने में एक साल से अधिक समय है.

भूपेंद्र, इससे पहले अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. बीस साल पहले नरेंद्र मोदी की तरह वह भी पहली बार विधायक बनकर सीधे मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. मोदी अब देश के प्रधानमंत्री हैं.

भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और प्रह्लाद जोशी ने भाग लिया. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी मौजूद थे.

(आईएएनएस)

Last Updated : Sep 13, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details