दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : नयी ई-स्कूटर में चार्जिंग के दौरान धमाका, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत - undefined

तमिलनाडु में जार्चिंग के दौरान एक एक नयी ई-स्कूटर में विस्फोट और आग लगने से पिता- पुत्री की दर्दनाक मौत हो गयी. ई- स्कूटर को कमरे में चार्जिंग में लगाकर पिता पुत्री दोनों सो रहे थे.

Father and daughter killed in E Scooter fire accident- Tamil-Nadu
तमिलनाडु : ई-स्कूटर में चार्जिंग के दौरान धमाका, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत

By

Published : Mar 26, 2022, 2:18 PM IST

चेन्नई :वेल्लोर के चिन्ना अल्लापुरम (Vellore's Chinna Allalapuram) इलाके में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ. यह घटना ई-स्कूटर रखने वालों के लिए सबक भी है. दरअसल अल्लापुरम (Vellore's Chinna Allalapuram) इलाके में दुरईवर्मा (Duraivarma,49) रहते थे. बीती रात उन्होंने ई-स्कूटर को चार्ज करने के लिए अपने कमरे में ही लगा दिया. ई-स्कूटर को चार्जिंग में लगाने के बाद वह निश्चिंत होकर सो गये. उनके कमरे में उनकी बेटी बेटी मोहना प्रीती (Mohana Preethi,13) भी सो रही थी.

पिता-पुत्री

देर रात अचानक ई-स्कूटर में धमाके के साथ आग लग गयी. यह हादसा इतना भयावह था कि वह अपने कमरे से भी नहीं निकल पाये. वहीं, उनके घर में जहरीला धुआं फैल गया. घर के अंदर दम घुटने से पिता-पुत्री दोनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दुरईवर्मा ने हाल ही में ई-स्कूटर खरीदा था.

ये भी पढ़ें- पराली के मिश्रण से बना आहार दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक : GADVASU

आस पड़ोस के लोग इस घटना से घबड़ाये हुए हैं, क्योंकि कई लोगों के पास ई-स्कूटर है. लोगों को जिज्ञासा इस बात की है कि आखिर ई-स्कूटर में विस्फोट किस कारण से हुआ. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही ई-स्कूटर में धमाका और आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details