दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SARS-CoV-2 के पहचान के लिए नया उपकरण विकसित - covid 19 new Research

काेराेना वायरस और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर शाेध कार्य तेजी से चल रहे हैं. इसी क्रम में शोधकर्ताओं ने टैबलेट के आकार का एक नया उपकरण विकसित किया है जो SARS-CoV-2 और चार अन्य कोरोना वायरस से उत्पन्न एंटीबॉडी के बीच अंतर काे बता सकता है.

SARS-CoV-2
SARS-CoV-2

By

Published : Jun 28, 2021, 10:55 PM IST

वाशिंगटन : काेराेना वायरस और इससे जुड़े ताजा एक शाेध में शोधकर्ताओं ने टैबलेट के आकार का एक उपकरण विकसित किया है जो SARS-CoV-2 और चार अन्य कोरोना वायरस से उत्पन्न एंटीबॉडी के बीच अंतर काे सही तरीके से बता सकता है.

यूएस में ड्यूक यूनिवर्सिटी (Duke University) की टीम ने प्रदर्शित किया कि उपयोग में आसान और एक साथ कई COVID-19 एंटीबॉडी और बायोमार्कर का मज़बूती से यह पता लगा सकता है.

शोधकर्ता यह देखने के लिए काम कर रहे हैं कि क्या पॉइंट-ऑफ-केयर डिवाइस (point-of-care device) का उपयोग COVID-19 संक्रमण की गंभीरता का अनुमान लगाने के लिए किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :SARS-CoV-2 वायरस के बचने के लिए नए शोध प्रकाशित

शोधकर्ताओं ने हाल ही में दिखाया है कि D4 assay पीसीआर परीक्षण से एक दिन पहले इबोला संक्रमण का पता लगा सकता है. ड्यूक में प्रोफेसर आशुतोष चिलकोटी ने कहा कि D4 assay को विकसित होने में छह साल लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details