नई दिल्ली : नयी दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) को शनिवार को तकनीकी खराबी से पहिया जाम होने के कारण रोक दिया गया और यात्रियों को शताब्दी ट्रेन से आगे की यात्रा पर रवाना किया गया. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 'ट्रैक्शन मोटर' में खामी आने के कारण पहिये पूरी तरह से नहीं घूम पा रहे थे. अधिकारियों ने इस स्थिति को 'फ्लैट टायर' करार दिया.
अधिकारियों ने बताया कि सेमी-हाईस्पीड ट्रेन तय समय पर सुबह छह बजे नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, लेकिन 90 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उत्तर प्रदेश स्थित खुर्जा स्टेशन पर इसकी यात्रा समाप्त कर दी गई. वंदे भारत पर सवार सभी 1068 यात्रियों को दिल्ली से भेजी गई शताब्दी एक्सप्रेस में बैठाकर आगे की यात्रा के लिए दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना किया गया.
वंदे भारत ट्रेन ने 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलना शुरू किया, लेकिन दिल्ली से 67 किलोमीटर दूर वेर स्टेशन (बुलंदशहर) पर सुबह साढ़े सात बजे रुक गई. इसके बाद ट्रेन को 20 किलोमीटर और आगे खुर्जा स्टेशन तक ले जाया गया. रेलवे ने बयान जारी करके कहा, 'वाराणसी वंदे भारत रेक (ट्रेन संख्या 22436) को सी-आठ कोच की ट्रैक्शन मोटर में खामी आने के कारण उत्तर मध्य रेलवे के दनकौर और वेर रेलवे स्टेशन के बीच नाकामी से जूझना पड़ा.'