नई दिल्ली : दिवाली मनाने के लिए अपने मूल निवास या किसी टूरिस्ट प्लेस पर घूमने जाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. दरअसल दिवाली से पहले हवाई किराया आसमान छू रहा है. बेंगलुरु से दिल्ली तक हवाई यात्रा का टिकट 13 से 16 हजार रुपये के बीच बिक रहा है. वहीं मुंबई से कोलकाता की हवाई यात्रा के लिए आपको 14 से 18 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. डिमांड और सप्लाई के आधार पर कंट्रोल होने वाले डायनमिक एयर फेयर में दिवाली से पहले 282 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.
आईसीसी के पर्यटन समिति के चेयरमैन सुभाष गोयल ने कहा कि न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सभी हवाई किराए डिमांड और सप्लाई पर निर्भर हैं. अब देश में विमानों की कमी है और त्योहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ जाती है. इसलिए चूंकि फ्लेक्स प्राइसिंग है, इसलिए एयरलाइंस को कोई भी किराया वसूलने की अनुमति है. वो जब चाहते हैं, अचानक किराया बढ़ जाता है.
सबसे सस्ती दिल्ली-पटना उड़ान 14,000 रुपये में उपलब्ध है. जबकि दिवाली से एक दिन पहले दोनों शहरों के बीच सबसे महंगी एयर टिकट 17,600 रुपये में है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति भी हवाई किराये में बढ़ोतरी की प्रमुख वजहों में से एक है. राजधानी के लोग इस दम घोंटू वातावरण से निकलकर साफ हवा का आनंद लेने के लिए हिल स्टेशनों और तटीय राज्यों की ओर जाना चाहते हैं.