जोशीमठ: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में जहां घरों की दरारें लोगों को डरा रही हैं, वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ हाईवे भी जगह-जगह धंसने लग गया है. बीते कुछ दिनों में हाईवे पर दरारें अधिक चौड़ी हुई हैं. साथ ही जोशीमठ के नये घरों पर भी दरारें उभरने के साथ साथ पुरानी दरारों वाले घरों की दरारें भी अधिक तेज हुई हैं. इन दिनों बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबाव न के बराबर हैं. अप्रैल माह से यात्रा शुरू होनी हैं. हजारों की संख्या में प्रतिदिन तीर्थयात्रियों के वाहन इस हाईवे से गुजरेंगे. ऐसे में बदरीनाथ हाईवे दरारों वाले स्थानों पर वाहनों के दबाव को झेल पायेगा, यह चिंता अभी तक बनी हुई है.
बदरीनाथ हाईवे भू धंसाव से हो रहा प्रभावित: जोशीमठ नगर में 20 से अधिक स्थानों पर बदरीनाथ हाईवे भूधंसाव से प्रभावित है. हाईवे पर लगातार नई दरारें आ रही हैं. पुरानी दरारों की चौड़ाई बढ़ रही है. बीते दिनों उभर रही इन दरारों को बीआरओ के द्वारा मिट्टी और मलबा डालकर भरा गया था, लेकिन अब दरारों की चौढ़ाई बढ़ने से एक बार फिर दरारें दिखने लगी हैं. बदरीनाथ हाईवे पर सार्वधिक भू धंसाव मारवाड़ी क्षेत्र में है, जहां एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सड़क धंसी है. मारवाड़ी स्थित जेपी कालोनी से सीमा सड़क संगठन के कैंप कार्यालय के बीच भी करीब 400 मीटर के अन्तर्गत नई दरारें उभरी हैं.