भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया, जिसमें 13 विधायकों को कैबिनेट में जगह दी गई और आठ अन्य को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई गई. नए मंत्रिमंडल में 12 नए चेहरे हैं और पांच महिलाएं शामिल हैं. पांच में से तीन महिलाओं- प्रमिला मल्लिक, उषा देवी और तुकुनी साहू को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है.
ओडिशा में नई मंत्रिपरिषद का गठन भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन के नए कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में राज्यपाल गणेशी लाल ने विधायकों को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्रिपद की शपथ लेने वालों में बीजद के विधायक जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी और आर. पी. स्वैन शामिल हैं. शनिवार को सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया गया.
ऐसा पहली बार हुआ है जब पटनायक ने अपने मंत्रिमंडल में 21 मंत्रियों को जगह दी है. सरकारिया आयोग के सुझावों के अनुसार, ओडिशा में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 22 मंत्री हो सकते हैं. शनिवार को इस्तीफा देने वाले 20 मंत्रियों में से पटनायक ने केवल नौ को दोबारा मंत्री बनाया है.
नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन, गृह विभाग सीएम के पास
सीएम नवीन पटनायक के नवगठित मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनने के लिए शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद 21 विधायकों को विभागों का आवंटन कर दिया गया. पटनायक ने गृह, सामान्य प्रशासन एवं पेंशन और जन शिकायत विभाग का प्रभार अपने पास रखा है. जिन मंत्रियों के इस्तीफा देने से पहले के उनके विभागों को बरकरार रखा गया है, उनमें जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी, प्रफुल्ल कुमार मलिक, टीके बेहरा और अशोक चंद्र पांडा शामिल हैं.
सारका कानून विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ एसटी-एससी विकास और अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग संभालना जारी रखेंगे, जबकि पुजारी को वित्त मंत्री के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया है. वहीं, मलिक के पास इस्पात एवं खान और निर्माण विभाग, एनके दास के पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा पांडा के पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सार्वजनिक उद्यम व सामाजिक सुरक्षा एवं निशक्त जनों के सशक्तीकरण विभाग का प्रभार बरकरार रहेगा.
वहीं, बेहरा खेल के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. कैबिनेट मंत्री आरपी स्वैन, जिनके पास पहले खाद्य आपूर्ति विभाग था, उन्हें कृषि एवं किसान सशक्तीकरण, मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास विभाग का प्रभार सौंपा गया है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अतनु एस नायक को सहकारिता विभाग के साथ खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण विभाग आवंटित किया गया है, जबकि पीके देब को उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा ऊर्जा विभाग दिए गए हैं.
इसी तरह, प्रमिला मलिक को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, उषा देवी को आवास एवं शहरी विकास विभाग और तुकुनी साहू को जल संसाधन, वाणिज्य तथा परिवहन विभाग की कमान सौंपी गई है. बीजू जनता दल (बीजद) के नेता रोहित पुजारी उच्च शिक्षा विभाग संभालेंगे, जबकि बसंती हेम्ब्रम को महिला एवं बाल विकास और मिशन शक्ति विभाग आवंटित किए गए हैं. स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों में समीर रंजन दास स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग में अपना काम जारी रखेंगे. वहीं, अश्विनी कुमार पात्रा पर्यटन, उड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति और आबकारी विभागों में राज्य मंत्री होंगे.
पढ़ें:ओडिशा : नवीन पटनायक कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
सीएम नवीन पटनायक 20 जून से विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. सूत्रों ने बताया कि पटनायक का रोम और दुबई जाने का कार्यक्रम है. इसके अलावा विधानसभा का बजट सत्र भी 22 जून से शुरू होने वाला है. बीजेडी सरकार ने 29 मई को अपने पांचवें कार्यकाल के तीन साल पूरे किए हैं.