दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में नए स्ट्रेन के पांच और मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 25 - uk corona

भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. इसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट पर है. वहीं इंग्लैंड से पटना आए 96 लोगों में से 71 लोग गायब हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

corona
corona

By

Published : Dec 31, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से अबतक देश में कुल 25 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी. मंत्रालय ने बताया कि इन 25 संक्रमितों में मंगलवार और बुधवार को वायरस के नए प्रकार से संक्रमित 20 मरीज भी शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया, 'इन सभी 25 मरीजों को चिकित्सालयों में एकांतवास में रखा गया है.'

सरकार के मुताबिक गुरुवार को नए वायरस से संक्रमित मिले पांच मरीजों में से चार में संक्रमण की पुष्टि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान,पुणे में हुई जांच से हुई जबकि एक मरीज के संक्रमित होने का पता जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान (आईजीआईबी) में हुई जांच से चला.

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड से पटना आए 96 लोगों में से 71 लोग अपने घर से गायब मिले हैं. सिविल सर्जन की टीम लगातार उनसे संपर्क साधने में जुटी हुई है. बुधवार को मात्र 25 लोगों का सैंपल ही लिया जा सका है. लेकिन, 71 लोगों की तलाश की जा रही है, इनसे संपर्क की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब तक उनके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि इन 25 सैंपलों में से 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पटना सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने कहा, हमें 96 लोगों की सूची 23 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच दी गई है. इस सूची में उन लोगों का पता, फोन नंबर इत्यादि दिए गए हैं. फोन नंबर कई जगहों पर स्प्ष्ट नहीं है. कुछ पर कॉल पर पर फोन नहीं लग रहा है और लोगों के पते पर जाकर जब ब्रिटेन से लौटे लोगों से मिलने पहुंचे तो पता चला कि वहां से लोग कहीं और चले गए हैं. हालांकि उन लोगों तक लगातार सूचना भिजवाने का प्रयास किया जा रहा है.

नया स्ट्रेन, ज्यादा संक्रामक

⦁ लोगों को जल्दी संक्रमित करता है.

⦁ नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

⦁ वायरस का ये स्ट्रेन काफी तेजी से फैलता है.

⦁ म्यूटेशन से वायरस के उन हिस्सों में बदलाव देखने को मिला है, जो इंसान की कोशिकाओं पर असर डालते हैं.

⦁ कुछ म्यूटेशन के कारण वायरस की इंसानी कोशिकाओं को संक्रमित करने की क्षमता बढ़ जाती है.

पढ़ें :-तेलंगाना में मिला कोरोना स्ट्रेन का पहला मामला, UK से लौटा था शख्स

इधर, सरकार ने जानकारी दी है कि 23 दिसंबर-7 जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है. यूके से वापस आ रहे लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है, जिसके बाद उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांची जा रही है.

बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद की लैब में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए थे. बताया जाता है कि, ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना का ये नया स्ट्रेन मौजूदा वायरस से सत्तर फीसदी अधिक विनाशकारी है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details