नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,291 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,85,339 हुई. 118 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है. पिछले 24 घंटों में जो मामले सामने आए हैं, वो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
पिछले 24 घंटे में 26,291 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 118 मौतें - 118 मौतें
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 26,291 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 17,455 रिकवरी भी दर्ज की गई हैं. पिछले 24 घंटों में करीब 118 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है.
कोरोना
पढ़ें- कर्नाटक: एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना संक्रमित, गांव में हड़कंप
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है. देश में कुल 2,99,08,038 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.