नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मेजबानी की और उनसे विधायकों को एक साथ रखने, लोक कल्याण को शीर्ष पर रखने, पार्टी कार्यकर्ताओं की देखभाल करने और चरणों में 10 वादों को लागू करने के लिए कहा. बता दें कि खड़गे ने 11 दिसंबर को राजधानी शिमला में सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था.
इसके बाद भी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित 39 अन्य नव-निर्वाचित विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने कैबिनेट विस्तार और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करने जैसे कदमों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस प्रमुख से मुलाकात की. खड़गे ने अपने संक्षिप्त संबोधन में नवनिर्वाचित विधायकों को कहा, 'हम हिमाचल प्रदेश में प्रगति, समृद्धि और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध हैं.' उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ चुनाव पूर्व 10 वादों पर भी चर्चा की और विधायकों और राज्य की टीम को एकजुट होने और पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखने के लिए कहा.
11 दिसंबर को ही सुक्खू और अग्निहोत्री ने शपथ ली थी. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री हो सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि चूंकि कैबिनेट विस्तार जल्द ही होने की संभावना है, इसलिए शेष कैबिनेट और राज्य मंत्री पद के लिए गहन पैरवी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, सुक्खू सरकार में जिन संभावित नामों पर चर्चा चल रही है उनमें अनिरुद्ध सिंह, सुधीर शर्मा, कुलदीप राठौड़, चैतन्य शर्मा, धनीराम शांडिल्य, चंद्र कुमार, जगत नेगी, रोहित ठाकुर और सुंदर ठाकुर शामिल हैं.