दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए CDS अनिल चौहान ने संभाला पदभार, कहा- सभी चुनौतियों और कठिनाइयों का करेंगे सामना

अनिल चौहान के साथ उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान भी थे. ले. जन. चौहान को दो दिन पूर्व ही नया सीडीएस बनाया गया है. उन्हें जनरल बिपिन रावत के एक हेलिकाप्टर हादसे में निधन के करीब नौ माह नया सीडीएस बनाया गया है.

CDS Lt Gen Anil Chauhan News
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

By

Published : Sep 30, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 5:56 PM IST

नई दिल्ली:देश के नवनियुक्त सीडीएस सेवानिवृत्त ले. जनरल अनिल चौहान ने आज पदभार संभाल लिया है. इससे पहले वे दिल्ली स्थित वार मेमोरियल पहुंचे और अमर जवान ज्योति और वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया. इस मौके पर उनके साथ उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद थे. बता दें, ले. जन. चौहान को दो दिन पूर्व ही नया सीडीएस बनाया गया है. उन्हें जनरल बिपिन रावत के एक हेलिकाप्टर हादसे में निधन के करीब नौ माह नया सीडीएस नियुक्त किया गया है.

वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सेवानिवृत्त ले. जनरल अनिल चौहान ने कहा कि मुझे भारतीय सशस्त्र बलों में सर्वोच्च रैंक की जिम्मेदारी संभालने पर गर्व है. मैं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में तीनों रक्षा बलों की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा. हम सभी चुनौतियों और मुश्किलों का मिलकर सामना करेंगे.

Last Updated : Sep 30, 2022, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details