दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Omicron Case: महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 31 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हुई

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान इन सभी नए मामलों का पता चला. विभाग ने बताया कि इन मरीजों में गुजरात से चार, कर्नाटक से तीन, केरल और दिल्ली से दो-दो, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों- जलगांव, ठाणे, नवी मुंबई, औरंगाबाद से एक-एक मरीज हैं, जबकि दो विदेशी नागरिक हैं. ठाणे में, रविवार को दो मामले और पुणे ग्रामीण और अकोला में एक-एक मामला सामने आया.

new cases of Omicron in Maharashtra
new cases of Omicron in Maharashtra

By

Published : Dec 26, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 11:00 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में रविवार को ओमीक्रोन के 31 नए मामले सामने आए जिससे वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि ओमीक्रोन के 27 नए मामले मुंबई में सामने आए हैं, जिससे शहर में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. वहीं तीन मामले तेलंगाना से सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान इन सभी नए मामलों का पता चला. विभाग ने बताया कि इन मरीजों में गुजरात से चार, कर्नाटक से तीन, केरल और दिल्ली से दो-दो, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों- जलगांव, ठाणे, नवी मुंबई, औरंगाबाद से एक-एक मरीज हैं, जबकि दो विदेशी नागरिक हैं. ठाणे में, रविवार को दो मामले और पुणे ग्रामीण और अकोला में एक-एक मामला सामने आया.

राज्य में अब तक सामने आए ओमीक्रोन के कुल 141 रोगियों में से 73 मुंबई में, 19 पिंपरी चिंचवाड़ (पुणे शहर के पास), 16 पुणे जिले के ग्रामीण इलाकों से, सात पुणे शहर से, सातारा और उस्मानाबाद से पांच-पांच मामले हैं. ठाणे शहर, कल्याण डोंबिवली (ठाणे जिला), नागपुर और औरंगाबाद में दो-दो, और बुलढाणा, लातूर, अहमदनगर, अकोला, वसई-विरार (पालघर जिला), नवी मुंबई, मीरा भायंदर (ठाणे जिला) में ओमीक्रोन संक्रमण का एक-एक मामला आया है.

इनमें से 61 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बयान के अनुसार रविवार को सामने आए 31 नए मरीजों में 17 पुरुष और 14 महिलाएं हैं.

बयान के अनुसार, इनमें से छह 18 वर्ष से कम उम्र के हैं जबकि तीन की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. ये सभी विदेश यात्रा से लौटे थे, जबकि एक मरीज विदेश से यात्रा से लौटे संक्रमित यात्री के संपर्क में आया था.

तेलंगाना में रविवार को ओमीक्रोन के तीन और मामले सामने आए, जिससे राज्य में नए कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 44 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कुल मामलों में से 10 ठीक हो गए हैं, जबकि सक्रिय मामले 34 हैं.

पढ़ेंःबच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन पर AIIMS एक्सपर्ट ने उठाए सवाल ?

Last Updated : Dec 26, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details