हैदराबाद :हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक सींग वाले गैंडे और गौर (भारतीय बाइसन) के हाल में हुए जन्म की खुशी मनाई गई.
'कोमाराम भीम' रखा नाम
अधिकारियों ने कहा कि नर गौर शावक का जन्म 2 जून को हुआ, जो कि एक प्रकार से तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ को समर्पित है. तेलंगाना नायक के सम्मान के तौर पर इसे कोमाराम भीम नाम दिया गया है.
वहीं, एक पखवाड़े पहले पैदा हुए एक सींग वाले गैंडे के शावक का नाम नंदा रखा गया है.