नई दिल्ली : भारत-भूटान सीमा पर सशस्त्र सीमा बल ने 22 नई चौकियों का निर्माण किया है. इन 22 बॉर्डर आउट पोस्ट को प्रमुख जगहों पर बनाया गया है. इसके साथ ही अब सीमा बल के पास कई चौकियां हो गई हैं, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 12 हजार फीट से अधिक है.
सीमा बल को प्रमुख त्रिकोणीय जंक्शन (भारत-भूटान-तिब्बत) के पास तैनात किया गया है. भारतीय सेना के रूप में त्रि-जंक्शन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, 2017 में वहां चीनी सेना के साथ एक लंबा गतिरोध था.
इन 22 बॉर्डर आउट पोस्ट के निर्माण के बाद एसएसबी अब अपने स्वीकृत 734 चौकियों के निर्माण के करीब है. एसएसबी के पास 722 बॉर्डर आउट पोस्ट हैं, जिसमें अब केवल 12 का निर्माण होना बाकी है.
एसएसबी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि नए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष रूप से त्रिकोणीय जंक्शन के पास बना यह चौकियों का निर्माण एसएसबी की ताकत को एक बढ़त देंगे. इन 22 नए चौकियों को रिकॉर्ड समय में बनाया गया है और इनमें से अधिकांश भारत-भूटान सीमा पर हैं.