सांगली (महाराष्ट्र) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए रविवार को दावा किया कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक सफर में कभी ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे जो 'झूठ' बोलते हों.
महाराष्ट्र के सांगली जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनके राज्य में भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया. इस जनसभा में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने उन्हें सम्मानित किया.
सिद्धारमैया ने कहा कि यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को हराए. कांग्रेस नेता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे जो झूठ बोलते हों. वर्ष 2014 में उन्होंने (मोदी ने) लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करने, दो करोड़ नौकरियां देने और अच्छे दिन लाने की बात की थी. क्या इनमें से कोई वादा पूरा हुआ ?'
सिद्धारमैया ने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री एवं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केसीपीपी) अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार राज्य के प्रत्येक हिस्से में जाएंगे और लोगों से प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 'भ्रष्टाचार' की जानकारी देगी जो कथित तौर पर '40 प्रतिशत कमीशन' लेती थी.
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा ने कर्नाटक में पिछला चुनाव जनादेश से नहीं जीता था बल्कि 'ऑपरेशन कमल' से जीता था.विपक्ष, भाजपा द्वारा विधायकों को कथित तौर पर लालच देकर अपने पाले में करने का संदर्भ 'ऑपरेशन कमल' से देता है.
उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार भी भ्रष्ट है और यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें हराने के लिए काम करे.'