जयपुर : देशभर में अब तक कोरोना वायरस (corona virus) से लाखों लोग संक्रमित हुए हैं. हालांकि ज्यादातर लोग इस संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं, लेकिन उन्हें अन्य तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी मरीजों में न्यूरोलॉजिकल समस्या के मामले बढ़ रहे हैं.
हाल ही में दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल ने जानकारी दी है कि कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में न्यूरोलॉजिकल बीमारियां सामने आ रही हैं. न्यूरोलॉजिकल समस्या के मामलों को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष अग्रवाल का कहना है ब्रेन हेमरेज में ज्यादातर मामले ऐसे हैं जो बीते दो तीन महीने के अंतराल में कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस समस्या के चलते मरीजों की निजी और पेशेवर जिंदगी पर भी बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को काम के दौरान फोकस करने में काफी परेशानी हो रही है. वे अपनी निजी जिंदगी और काम दोनों में संतुलन बनाने के मामले से भी जूझ रहे हैं.
कोरोना से बाद अब मानसिक समस्याएं
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जो लोगों कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, उनमें करीब 8 दिनों बाद स्ट्रोक, दर्द, थकान, याददाश्त की समस्या, सिरदर्द, एंजाइटी, डिप्रेशन, और नींद की समस्या की शिकायतें देखी गई हैं. ऐसा ज्यादातर उन लोगों में है जो बीते दो से तीन महीनों में कोरोना वायस से संक्रमित हुए थे.