दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में नीदरलैंड के व्लॉगर से बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक में एक नीदरलैंड के व्लॉगर से बदसलूकी का मामला तब सामने आया, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हालांकि, कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 7:41 PM IST

बेंगलुरु में नीदरलैंड के व्लॉगर से बदसलूकी, देखें वीडयो

बेंगलुरु :कर्नाटक के बेंगलुरु में एक विदेशी व्लॉगर से बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि विदेशी व्लॉगर से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की. व्लॉगर का नाम पेड्रो मोता है और वह नीदरलैंड का निवासी है. हाल ही में वह बेंगलुरु के चोर बाजार में व्लॉग बनाने पहुंचा था, जहां स्थानीय शख्स ने उससे बदतमीजी की थी. इस बारे में जब व्लॉगर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जिक्र किया, तब कई लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पेड्रो के यूट्यूब चैनल 'मैडली रोवर' पर देखा जा सकता है कि जब वह बाजार में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, तभी एक शख्स ने उनके करीब आता है और उनका हाथ पकड़ लेता है. उसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उनसे सवाल करने लगता है. आरोपी स्थानीय विक्रेता बताया जा रहा है. जब विदेशी नागरिक शुरू में नमस्ते कहकर उसका अभिवादन करता है और फिर उससे अपना हाथ छोड़ने के लिए कहता है, तो वह आदमी उसे धक्का दे देता है. इतने में पेड्रो वहां से चले जाते हैं.

पेड्रो ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल 'मैडली रोवर' पर इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भारत में यात्रा करने वाले विदेशी बेंगलुरु में संडे मार्केट या चोर बाजार जाते हैं. मुझे वहां बुरा अनुभव हुआ, जब गुस्से में एक आदमी ने मेरे हाथ और बांह को मरोड़ कर मुझ पर हमला किया. जब मैं वहां से जाने की कोशिश कर रहा था तो मेरे पीछे पड़ गया. मैंने कुछ स्ट्रीट फूड का आनंद लिया, स्थानीय लोगों से मिला और एक कमीज के लिए मोलभाव किया.'

पढ़ें :उत्तराखंडः देश के जाने माने यूट्यूबर सौरभ जोशी के घर चोरी, CCTV से सबूत भी मिटाए

उनके साथ बदतमीजी करने वाले शख्स के खिलाफ एक्शन की मांग करने वाले एक ट्वीट का जवाब देते हुए, 'बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि शख्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विदेशी पर्यटकों के साथ इस तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने ट्वीट किया, 'यह एक पुराना वीडियो है जो अब प्रसारित हुआ है. वीडियो में परेशान करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, उसका पता लगा लिया गया है और कार्रवाई की गई है. नम्मा बेंगलुरु में किसी के खिलाफ इस तरह की ज्यादती की कोई गुंजाइश नहीं है.'

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

Last Updated : Jun 12, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details