प्रयागराज: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को वाराणसी जाते समय संगम नगरी में रोक लिया गया. पुलिस और प्रशासन के अफसरों की टीम ने उन्हें वाराणसी जाते समय प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन से नीचे उतार लिया. इसके बाद हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी को पुलिस गेस्ट हाउस ले गई. वहां उन्हें नजरबंद कर लिया गया. सोमवार तक पुलिस उन्हें अपनी निगरानी में ही रखेगी.
आपको बता दें कि राजश्री चौधरी ने सावन के अंतिम सोमवार के दिन ज्ञानवापी जाकर श्रृंगार गौरी की पूजा और विश्वेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक करने का एलान किया था. ज्ञानवापी परिसर में जाने के एलान के बाद से ही ये तय हो गया था कि उन्हें यह कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा. ट्रेन से राजश्री के वाराणसी जाने की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली.