कोलकाता :भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के सासंद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा है. अधिकारी ने अभिषेक बनर्जी कोयला और मवेशियों की तस्करी को लेकर गंभीर आरोप लगाए.
शुभेंदु अधिकारी बोले, अभिषेक बनर्जी को हर माह मिलते थे 40 करोड़ - अभिषेक बनर्जी
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस के सासंद अभिषेक बनर्जी पर कोयला और मवेशी तस्करी घोटालों को लेकर हमला बोला है. अधिकारी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी तस्करी को प्रश्रय देते रहे हैं.
Suvendu adhikari accuses Abhishek
अधिकारी ने दावा किया है कि उन्हें तस्करी के आरोपी बिनय मिश्रा ने 900 करोड़ रुपये दिए हैं. यहीं नहीं अभिषेक बनर्जी को हर माह 40 करोड़ रुपये मिलते थे. बांकुरा के थाना प्रभारी अशोक मिश्रा इस काम में उनकी मदद किया करते थे.
Last Updated : Apr 5, 2021, 3:21 PM IST