दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में नेपाली महिला की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद - loot case in delhi

दिल्ली के तिमारपुर में लूट का विरोध करने पर एक नेपाली महिला को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. महिला को आसपास के लोगों की मदद से पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

नेपाली महिला की हत्या
नेपाली महिला की हत्या

By

Published : Mar 17, 2021, 5:31 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में लूट का विरोध करना एक महिला को इतना भारी पड़ गया कि उसे विरोध की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी.

तिमारपुर थाने इलाके में एक महिला सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आई. उसी दौरान रिंगरोड पर लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से ही घात लगाए एक बाइक पर दो बदमाश खड़े हुए थे. जिन्होंने बस से उतरी एक सवारी के साथ लूट करने की कोशिश की, तो महिला ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए लूट का विरोध किया और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की.

नेपाली महिला की हत्या

इसी दौरान बाइक पर बैठे एक बदमाश ने महिला पर गोली चला दी, जो महिला के सीने में लगी. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए आईएसबीटी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक महिला का नाम मीना तमांग बताया गया, वह नेपाल की रहने वाली थी और मजनू टीला इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी. मजनू टीला बाहरी रिंग रोड फ्लाईओवर के पास उसकी स्नैक्स की दुकान थी, जिसे दंपती चलाते थे. मृतक महिला के दो बच्चे भी हैं.

पढ़ें :-एनआईए का बड़ा खुलासा- एंटीलिया के बाहर सीसीटीवी में दिख रहा शख्स सचिन वाजे ही था

घटना की सूचना तिमारपुर थाना पुलिस को दी गई, पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, चश्मदीदों के बयान और आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details