वाराणसी:भारत दौरे पर आ रहे हैं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर सिंह देउबा का काशी दौरा अपने आप में महत्वपूर्ण रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से नेपाल और भारत के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं. इसके पीछे पड़ोसी चीन की सक्रियता भारत के लिए दिक्कतें पैदा करते रही हैं. वहीं, चीन के साथ तनाव के बीच नेपाल का रवैया भी भारत के साथ संबंधों को थोड़ा बिगाड़ने जैसा ही रहा है. लेकिन एक बार फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री का तीन दिवसीय भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन सबके बीच नेपाल के प्रधानमंत्री को बनारस भी आना है.
माना जा रहा है कि 1 अप्रैल को भारत दौरे पर आने के बाद 3 अप्रैल को नेपाली प्रधानमंत्री बनारस आएंगे. यहां पर काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वो नेपाल के उस प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर की रिप्लिका यानी बनारस में स्थित पशुपतिनाथ नेपाली मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए जाएंगे. यहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. फिलहाल इसे लेकर वाराणसी में अधिकारियों के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
वाराणसी में अधिकारियों का कहना है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के बनारस आने को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है और उनके आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और ललिता घाट स्थित नेपाली मंदिर के अलावा काल भैरव मंदिर तक सुरक्षा-व्यवस्था बेहद मुस्तैद की जाएगी. इसके अतिरिक्त भारत यात्रा पर आ रहे नेपाल के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशी में यहां की संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप तैयारियां की जाएंगी.