दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पलामू में नेपाल के एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पलामू में हत्या की एक वारदात से सनसनी फैल गई है. हरिहरगंज थाना क्षेत्र में चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पलामू में नेपाल के एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पलामू में नेपाल के एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 13, 2022, 1:56 PM IST

पलामू: झारखंड स्थित पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मारे गए व्यक्ति का नाम लोकेंद्र बहादुर है जो नेपाल के रहने वाले थे. घटना देर रात की है जब मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने नाइट गार्ड लोकेंद्र बहादुर को चाकू मार दी. घटना के बाद लोकेंद्र बहादुर को इलाज के लिए बिहार के सासाराम में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई. चाकूबाजी की इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पर हत्या का आरोप:पुलिस के मुताबिकमृतक लोकेंद्र बहादुर नेपाल के अच्छानु जिला के नाडा का रहने वाला था और पलामू के हरिहरगंज में पिछले छह वर्षो से नाईट गार्ड का काम कर रहा था. हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी में कैद में कुछ दृश्यों के मुताबिक देर रात पेट्रोलिंग के दौरान लोकेंद्र की मानसिक रूप विक्षिप्त व्यक्ति से बहस हो गई. जिसके बाद इस चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार लोकेंद्र बहादुर देर रात रोड पर रखवाली के लिए निकला था. इसी क्रम में चाकुओं से उसे गोद दिया गया. घटना के बाद हरिहरगंज बाजार क्षेत्र के व्यवसायियों ने दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:- Dead Found in Palamu: पलामू में मिला लातेहार के अरुण का शव, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details