नई दिल्ली : कोरोना काल में स्विट्जरलैंड सरकार ने शनिवार को नेपाल को विभिन्न चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति की सहायता प्रदान की. यह जानकारी नेपाल के विदेश मंत्रालय ने दी.
मंत्रालय ने कहा कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में, नेपाल में स्विट्जरलैंड के राजदूत एलिजाबेथ वॉन कैपेला ने स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी को चिकित्सा सामग्री सौंपी.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मदद के लिए स्विस सरकार और स्विट्ज़रलैंड के मैत्रीपूर्ण लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीवन को बचाने और संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार के प्रयासों के लिए सहायक होगा.