उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शुक्रवार को भारत दौरे पर आए. जहां नेपाल पीएम प्रचंड मध्यप्रदेश में सबसे पहले इंदौर पहुंचे. जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद नेपाल के पीएम सीधे महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. यहां सबसे पहले मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल और प्रदेश वित्त मंत्री व उज्जैन प्रभारी जगदीश देवड़ा ने महाकाल लोक के नंदी द्वार पर उनका अभिवादन किया. महाकाल लोक का भ्रमण करते हुए नेपाल पीएम महाकाल मंदिर के गर्भ गृह पहुंचे. जहां बाबा महाकाल का पूजन-अभिषेक किया.
धोती-सोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश:दरअसल, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड पहली बार उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे. यहां पर उनकी अगुवाई करने के लिए एमपी के राज्यपाल और तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. प्रधानमंत्री दहल कड़ी सुरक्षा के बीच महाकाल लोक के नंदी द्वार का भ्रमण किया. महाकाल लोक को देखने के बाद ई-कार्ट से मंदिर परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने महानिर्वाणी अखाड़े में धोती सोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया.
महाकाल के दर्शन कर रुद्राक्ष अर्पित की: गर्भगृह में नेपाल पीएम ने बाबा महाकाल के दर्शन कर अभिषेक किया. पीएम के साथ राज्यपाल ने भी दर्शन किये. इस दौरान प्रचंड ने भगवान महाकाल को नेपाल से लाई गई 100 रुद्राक्ष की माला अर्पित कर महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके अलावा 51 हजार रुपए नगद भेंट किए. बता दें महाकालेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. परिसर में रंगोली और मंदिर में रेड कारपेट बिछाई गई है, जिस पर पीएम का स्वागत किया गया. महाकाल मंदिर के घनश्याम पुजारी ने पंचामृत अभिषेक पूजन करवाया.