काठमांडू : नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की तबीयत शनिवार को बिगड़ गई. उन्हें काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (TUTH) में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को खांसी और बुखार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. राष्ट्रपति के सचिव भेश राज अधिकारी ने बताया, "वह स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही थीं और फ्लू, खांसी और बुखार के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया."
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी अस्पताल में भर्ती - विद्या देवी भंडारी को खांसी और बुखार
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (TUTH) में भर्ती हैं.
बता दें, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी नेपाल की दूसरी और देश के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति हैं. वह भूतपूर्व नेपाली राजनीतिज्ञ तथा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल की नेता रह चुकी हैं. विद्या देवी नेपाल रक्षा मंत्रालय में पूर्व रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं. भंडारी ने विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति में प्रवेश किया था. 1994 और 1999 में संसदीय चुनावों में निर्वाचित हुईं थीं. साल 2008 में गणराज्य घोषित हुए नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर विद्या देवी भंडारी ने 30 अक्टूबर 2015 को शपथ ग्रहण की थी.