दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संबंधों को मजबूत करने के लिए आज भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री - भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba) की भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंचेंगे. इस दौरान वह उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के अलावा पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.

Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा

By

Published : Mar 31, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 10:20 AM IST

नई दिल्ली :नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba) आज से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. उनकी यात्रा दोनों देशों के अद्वितीय सामाजिक, सांस्कृतिक, रणनीतिक, राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का संकेत देती है, जबकि चीन हिमालयी देश में पैठ बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है. देउबा की यात्रा चीनी विदेश मंत्री वांग यी की नेपाल यात्रा के कुछ दिनों बाद हो रही है. देउबा अपनी पत्नी आरजू देउबा के साथ 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं.

चीन नेपाल में विकास परियोजनाओं में निवेश करने के लिए अपनी बेल्ट एंड रोड पहल पर जोर दे रहा है. वहीं नेपाल की संसद द्वारा अमेरिका से विवादास्पद 50 करोड़ डॉलर के सहायता अनुदान को मंजूरी देने के हफ्तों बाद वांग ने नेपाल का दौरा किया. इस अमेरिकी अनुदान ने चीन को नाराज कर दिया था. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'जुलाई 2021 में अपना पद संभालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी. प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा.'

ये भी पढ़ें - रूसी विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे, शुक्रवार को जयशंकर से करेंगे वार्ता

देउबा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे और 2 अप्रैल को मोदी के साथ बातचीत करेंगे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उनसे मुलाकात करेंगे. नई दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा, प्रधानमंत्री वाराणसी का दौरा करेंगे.

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 1, 2022, 10:20 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details