दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वागत...वंदन...अभिनंदन! नेपाल के पीएम का MP दौरा, जमीन के साथ आसमान में भी 3 KM की परिधि में रहेगी सुरक्षा - indore latest news

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. जहां उनके स्वागत और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारियां हो गई हैं. पीएमपुष्प कमल शुक्रवार को वायुयान द्वारा सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे. यहां परम्परागत रूप से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे उज्जैन के लिए रवाना होंगे और महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे.

PM visit to Nepal
नेपाल के पीएम का MP दौरा

By

Published : Jun 2, 2023, 7:43 AM IST

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के इंदौर आगमन के व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शहर में हजारों की संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती के साथ इंदौर पुलिस ने वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर आसमान में भी 3 किलोमीटर की परिधि में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चबंद की है. इस दौरान इंदौर के आसमान में तीन किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून, अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं इसके लिए धारा 144 भी लागू की गई है.

धारा 144 लागू: दरअसल नेपाल के प्रधानमंत्री कमल दहल 'प्रचंड' के इंदौर आगमन के दौरान अतिविशिष्ट सुरक्षा श्रेणी प्राप्त अन्य अतिथियों एवं अधिकारियों का आगमन अपेक्षित है. इस संबंध में विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर द्वारा धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है.

ड्रोन ,पैराग्लाईडर, हॉट बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध: जारी आदेशानुसार विमानतल से होटल मैरियट के मार्ग के दोनों ओर एवं होटल मैरियट, टी.सी.एस. इंफोसिस एवं एयरपोर्ट की 3 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन/पैराग्लाईडर/हॉट बैलून/ अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. उक्त स्थान को रेड जोन/नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर 3 जून 2023 तक प्रभावशील रहेगा. इस आदेश के उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कमर्शियल फ्लाईस इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

इंदौर की परंपरा के तहत होगा स्वागत:नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का परम्परागत रूप से स्वागत किया जाएगा. उनके दो दिवसीय भ्रमण के लिये की गई तैयारियां को गुरुवार को अंतिम रूप दिया गया. तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बताया गया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' का इंदौर में परम्परागत रूप से भव्य स्वागत किया जाएगा. उनका जगह-जगह स्वागत होगा. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' दो जून को वायुयान द्वारा सुबह 10 बजे इंदौर आएंगे. वे यहां से महाकालेश्वर उज्जैन के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर में पुन: इंदौर आकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे. शाम को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भ्रमण करेंगे. वे होटल मैरियट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अगले दिन 3 जून को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल पूर्वान्ह टी.सी.एस. और इन्फोसिस इकोनॉमिक झोन का भ्रमण करेंगे. वे यहां से दोपहर 1.15 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details