दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nepal PM News : चार दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री, उज्जैन में करेंगे दर्शन

नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ ​​'प्रचंड' अगले सप्ताह भारत की अपनी 4 दिवसीय आधिकारिक यात्रा आयेंगे. इस यात्रा के दौरान वह मध्य प्रदेश में उज्जैन भी जायेंगे. वह भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 31 मई से 3 जून तक भारत यात्रा पर आने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 2:21 PM IST

नई दिल्ली : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' 31 मई से 3 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. पिछले साल दिसंबर में कार्यभार संभालने के बाद दहल की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है. वह प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी यहां आयेगा. यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे तथा भारत-नेपाल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी के विविध क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आधिकारिक व्यस्तताओं के अलावा, नेपाल के प्रधान मंत्री अपनी यात्रा के तहत उज्जैन और इंदौर भी जाएंगे.

विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, पीएम दहल भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी के विविध क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए प्रधान मंत्री मोदी के साथ व्यापक बातचीत भी करेंगे. अन्य भारतीय गणमान्य व्यक्ति नेपाल के प्रधान मंत्री से भी मुलाकात करेंगे. यह यात्रा 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति को आगे बढ़ाने में भारत और नेपाल के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखती है.

पढ़ें : Dabur Invest Nepal: डाबर नेपाल में 9.68 अरब रुपये का अतिरिक्त करेगा निवेश

पढ़ें : Nepal President treatment: नेपाल के राष्ट्रपति को इलाज के दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जाएगा

सहयोग के सभी क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत हुए हैं. यह यात्रा दोनों पक्षों द्वारा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को गति देने के महत्व को प्रदर्शित करती है. बता दें कि हाल के वर्षों में नेपाल के आतंरिक हालात काफी उथल-पुथल भरे रहे हैं. इसके साथ चीन के साथ नेपाल की नजदीकियों पर भी भारत की नजर है.

(एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details