नई दिल्ली:विदेशी प्रतिनिधियों की लगातार भारत यात्रा के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepals Prime Minister Sher Bahadur Deuba) ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) से मुलाकात की. साथ ही विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से भी नेपाली पीएम की मुलाकात हुई है. यह मुलाकात उस वक्त हुई, जब यूक्रेन संकट के बीच भू-राजनैतिक स्थितियां बदलती दिख रही हैं.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय भारत दौरे के लिए नई दिल्ली पहुंचे. साथ में उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा भी भारत दौरे पर आई हैं. यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री जुलाई 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद किसी विदेशी देश की आधिकारिक दौरे पर हैं. देउबा ने शुक्रवार विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला भी मौजूद रहे. देउबा शनिवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया कि भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात करके प्रसन्नता हुई. विश्वास है कि यह यात्रा हमारे निकट पड़ोसी संबंधों को और मजबूत करेगी. नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा अपनी पत्नी आरजू राणा देउबा, विदेश मंत्री नारायण खडका सहित अन्य मंत्रियों व सचिवों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. नेपाल के पीएम का स्वागत करते हुए EAM के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि एक विशेष मित्र का भव्य स्वागत.