भुवनेश्वर:नेपाल में रविवार को क्रैश हुए विमान में सवार 22 लोगों में 4 भारतीय ओडिशा के थे. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि चारों एक ही परिवार से सदस्य थे. एयरलाइन कंपनी द्वारा जारी की गई यात्रियों की सूची के अनुसार चार भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी के रूप में हुई है. बताया गया कि ये लोग छुट्टियां मनाने नेपाल गए थे.
नेपाल विमान हादसा : चार भारतीय भी शामिल, चारों ओडिशा के एक ही परिवार के थे
नेपाल में रविवार को क्रैश हुए विमान में सवार 22 लोगों में 4 भारतीय भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि चारों व्यक्ति ओडिशा के एक ही परिवार से सदस्य थे.
यह भी पढ़ें-नेपाल का लापता विमान क्रैश, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार
एयरलाइन प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि विमान में 4 भारतीय, 2 जर्मन, और 13 नेपाली यात्रियों के साथ 3 नेपाली क्रू मेंबर सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, अशोक भुवनेश्वर में रहता था जबकि उसकी पत्नी और बच्चे मुंंबई में रहते थे. हादसे के बाद नेपाल में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए ट्वीट कर बताया की दूतावास दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार भारतीय परिवार से संपर्क में बना हुआ है. तारा एयर के इस विमान ने सुबह 9:55 बजे 22 लोगों के साथ नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. यह विमान सुबह 10:15 बजे जोमसोम एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था लेकिन 10.35 बजे के बाद से इस विमान से कोई भी संपर्क नहीं हो पाया.