गाजीपुर: नेपाल के पोखरा में रविवार को प्लेन क्रैश में चार भारतीयों की मौत हुई है. इसमें 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर सहित 72 लोग सफर कर रहे थे. इसमें पांच भारतीय थे. डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि नेपाल में प्लेन क्रैश में गाजीपुर के 4 लोगों की मौत हुई है. जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों से संपर्क में है. साथ ही नेपाल की एम्बेसी से लगातार टच में है. घटना के बाबत जानकारी ली जा रही है. जैसे कोई अपडेट होगा, उससे अवगत कराया जाएगा. वहीं, हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक फेसबुक लाइन कर रहा था, तभी अचानक प्लेन क्रैश हो जाता है.
हादसे में मरने वाले सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के रहने वाले थे. हादसे से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. गाजीपुर के सोनू जायसवाल हादसे के वक्त फेसबुक पर लाइव थे. सोनू और उनके तीन दोस्त नेपाल घूमने गए थे. सोनू अपना वीडियो बना रहा था. पहले वह फ्लाइट के बाहर के सीन को दिखाता है, उसके बाद वह अंदर का सीन दिखाता है. प्लेन में सभी यात्री खुश नजर आ रहे थे. तभी फ्लाइट हवा में गोते खाने लगती है. अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं और प्लेन क्रैश हो जाता है.
बता दें कि हादसे में मरने वाले अनिल राजभर (28) जहूराबाद में जनसेवा केंद्र चलाता था. विशाल शर्मा (23) TVS एजेंसी में फाइनेंस का काम करता था. अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) अलावलपुर में जनसेवा केंद्र चलाता था. सोनू जयसवाल (28) शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था. ये चारों दोस्त 13 जनवरी को नेपाल टूर पर निकले थे. इन चारों के मित्र मुकेश कश्यप ने बताया कि विशाल शर्मा की शादी नहीं हुई थी. मुकेश की बात हुई थी तो चारों कह रहे थे कि रविवार को वापस आ जाएंगे. लेकिन, आने से पहले काठमांडू से पोखरा के लिए प्लेन से जा रहे थे कि लैंडिंग होने से कुछ ही देर पहले प्लेन क्रैश हो गया.