मुरैना।नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खिलराज रेग्मी रविवार को मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चीन के बढ़ते प्रभाव के बाद भी नेपाल-भारत के रिश्ते कमजोर नहीं होंगे. नेपाल की विदेश नीति सभी देशों के साथ अलग-अलग विषयों पर राष्ट्र की जरूरत के अनुसार काम करती है. इसलिए सरकार कोई भी हो लेकिन मैत्रीभाव प्रगाढ़ रहेगा. (nepal former pm khilraj regmi) (vipra mahakumbh nepal former pm join)
नेपाल-भारत मैत्री जिंदाबाद का नारा लगायाः खिलराज रेग्मी से जब पूछा गया कि 7 से 8 सालों से नेपाल-भारत के बीच रिश्तों में खटास का कारण चीन का बढ़ता हस्तक्षेप तो नहीं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, नेपाल में संविधान काम कर रहा है. नेपाल सरकार की अपनी विदेश नीति भी है. इसलिए सभी देशों से बातचीत करना और व्यापार करना जरूरी हो जाता है. लेकिन इसका प्रभाव नेपाल-भारत के रिश्तों पर पड़े ऐसा संभव नहीं है. उन्होंने नेपाल भारत मैत्री जिंदाबाद का नारा भी लगाया.गोरखा बटालियन की भर्ती पर रोक संबंधित सवाल के जवाब में पूर्व पीएम रेग्मी ने कहा कि जब वह सत्ता में थे तब ऐसी कोई समस्या नहीं थी. अब भारत सरकार की नीति पर निर्भर करता है कि वह गोरखाओं को भारतीय फौज में कितना स्थान देना पसंद करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार मूल के लोगों की अलग प्रदेश बनाने की समस्या का समाधान बहुत पहले हो गया है. (nepal former pm khilraj regmi visit morena)