दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल की सेना को भारत ने एक लाख कोरोना टीकों की खुराक सौंपी

भारत सरकार की 'वैक्सीन मैत्री' पहल के तहत, भारतीय सेना ने नेपाल सेना को मेड इन इंडिया के 100,000 कोरोना टीकों की खुराक दी है. भारत के थल सेना प्रमुख भी वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से इस आयोजन में शामिल हुए.

Nepal
Nepal

By

Published : Mar 30, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली :भारत सरकार की 'वैक्सीन मैत्री' पहल के तहत, भारतीय सेना ने नेपाल सेना को मेड इन इंडिया के 100,000 कोरोना टीकों की खुराक दी है. नेपाल के तुंडीखेल स्थित आर्मी हेडक्वार्टर में आयोजित एक समारोह में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष जनरल पूरन चंद्र थापा को यह वैक्सीन की खेप सौंपी है.

काठमांडू में भारत के दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से इस समारोह में हिस्सा लिया. जनरल नरवणे ने दोनों देशों की सेनाओं को बांधने वाले विशेष भ्रातृ बंधों की पुष्टि की. नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल थापा ने इस पहल की सराहना की और उपहार के लिए भारतीय सेना और भारत सरकार को धन्यवाद दिया.

28 मार्च 2021 को एयर इंडिया की फ्लाइट से त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीके पहुंचाए गए. भारतीय सेना पिछले साल से कोविड-19 से लड़ने के लिए नेपाली सेना की सहायता कर रही है. जिसमें रेमेड्सविर, एक्स-रे मशीन सहित कम्प्यूटरीकृत तकनीकी शामिल है. इसमें रेडियोग्राफी प्रणाली, आईसीयू वेंटिलेटर, वीडियो एंडोस्कोपी इकाइयां, एनेस्थीसिया मशीन, प्रयोगशाला उपकरण और एम्बुलेंस भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-निर्वाचन अधिकारी बैलेट बॉक्स लेकर आएंगे आपके घर

टीके का यह नवीनतम उपहार दोनों सेनाओं और दोनों देशों के विशेषकर आवश्यकता के समय में घनिष्ठ सहयोग का एक और उदाहरण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details