नई दिल्ली :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 1950 में शुरू की गई एक परंपरा को जारी रखते हुए 'भारतीय थल सेना के जनरल' का मानद रैंक बुधवार को नेपाल थल सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को प्रदान किया.
जनरल शर्मा, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को विस्तारित करने के तरीके तलाशने के लिए भारत की चार दिनों की यात्रा पर हैं.
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज (बुधवार को) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारतीय थल सेना के जनरल का मानद रैंक नेपाल थल सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को प्रदान किया.
प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया है कि अपने अनुकरणीय करियर के दौरान जनरल शर्मा ने गतिशील और उत्कृष्ट नेतृत्व का प्रदर्शन किया है. वह नेपाली सेना के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को जारी रखने के भी हिमायती रहे हैं.
प्रशस्ति पत्र में कहा गया है, जनरल शर्मा ने न केवल भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच, बल्कि दुनिया की अन्य सेनाओं के बीच सद्भावना और आपसी समझ के आधार पर दोस्ती के मौजूदा बंधन को बढ़ावा देने में बहुत योगदान दिया है.
इस साल 9 सितंबर को नेपाली सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले शर्मा ने नेपाली सेना के भीतर महत्वपूर्ण पदों और कुछ प्रतिष्ठित विदेशी नियुक्तियों में भी कार्य किया है.