पुडुचेरी :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी नारायणसामी ने शुक्रवार की रात संवाददाताओं से कहा कि जब मोदी फरवरी में चुनाव प्रचार के लिए केंद्रशासित प्रदेश के दौरे पर आए थे, तब उन्होंने यहां चुनाव अभियान में पुडुचेरी के लिए राज्य के दर्जे की एआईएनआरसी की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने मांग पर चुप्पी साधे रखी और इससे साबित होता है कि वह पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पुडुचेरी के दो मंत्रियों और पार्टी के अन्य विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने हाल में दिल्ली में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग नहीं उठाई. नारायणसामी ने कहा कि इसलिए यह साफ है कि न तो प्रधानमंत्री और न ही भाजपा की पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में कोई दिलचस्पी है.
नारायणसामी ने याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कांग्रेस और गठबंधन के उसके सहयोगियों ने उनकी अगुवाई में राज्य के दर्जे के लिए कई आंदोलन किए. उन्होंने कहा कि एक बार राज्य का दर्जा मिल जाए तो पुडुचेरी की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. निर्वाचित सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को तेजी से लागू किया जा सकता है और पुडुचेरी को केंद्रीय वित्त आयोग में शामिल किया जा सकेगा.