बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. इस घटना में पड़ोस के तीन लोगों ने मिलकर चार साल के एक मासूम बच्चे की पहले पिटाई की. इसके बाद छाती पर पैर रखकर उसके हाथ को मरोड़कर तोड़ (Neighbour Broke Child Arm In Begusarai) दी. दरअसल, एक मटकोर कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस हो रहा था. इसी दौरान एक अन्य बच्चा गिरकर घायल हो गया. जिसका आरोप उसके परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले एक चार साल के मासूम पर लगाकर घटना को अंजाम दिया. मामला रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के मोसादपुर गांव का है.
यह भी पढ़ें:दादी बनी हैवान, मासूम की गर्दन पर लात रखकर बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल
तीन लोगों ने मिलकर तोड़ी बच्चे की बांह: बच्चे की पहचान रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के मौसादपुर गावं के रहने वाले झगरू पासवान के चार वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप मे हुई है. घायल की मां आरती देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोस के रहने वाले शिवराज कुमार का पुत्र डीजे पर डांस करने के दौरान गिरकर घायल हो गया. उनका आरोप है कि मेरे बच्चे ने उनके बच्चे को धकेलकर गिरा दिया. जिसके बाद शिवराज की पत्नी सहित तीन लोगों घर में घुस आए और मेरे बच्चे की पिटाई करने लगे.
हाथ टूटने तक मरोड़ते रहे बच्चे की हाथ:इस पूरे घटना में सबसे दर्दनाक बात यह है कि घर में घुसे तीनों आरोपियों ने बच्चे की पिटाई करने के बाद उसे जबरन पकड़ लिया. इसके बाद उसके छाती पर पैर रखकर उसके हाथ को मरोड़ने लगे. आरोपी तब तक बच्चे का हाथ मरोड़ते रहे, जब की बच्चे का हाथ टूट नहीं गया. इसी बीच बच्चा दर्द के मारे चीखता रहा लेकिन उस पर उन लोगों को दया नहीं आई. बच्चे का हाथ टूटने के बाद ही आरोपी वहां से गए.
"शिवराज कुमार का पुत्र डीजे पर डांस करने के दौरान गिरकर घायल हो गया था. शिवराज की पत्नी, सास और बेटा घर में घुस आए और मेरे बच्चे की पिटाई करने लगे. उन लोगों ने जबरन बच्चे के छाती पर पैर रखकर उसका हाथ तब तक मरोड़ा, जब तक कि हाथ पूरी तरह से नहीं टूट गया"-आरती देवी, घायल बच्चे की मां
अस्पताल में चल रहा बच्चे का इलाज:मासूस बच्चे की यह हालत देख उसकी मां और परिजन मामले की शिकायत लेकर थाने गए. जहां से उन्हें बच्चे का इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू किया लेकिन उसका हाथ टूट चुका था. ऐसे में टूटे हुए हाथ पर पलास्टर चढ़ाया गया. इस दौरान बच्चा दर्द के मारे चीख-चिल्लाता रहा. पूरा अस्पताल बच्चे की रोने की आवाज से गमगीन हो गया. फिलहाल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में रखा गया है.