दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Neha Rathore New Song: "अईसन मरम्मत न देखनी अभी तक", केजरीवाल के बंगले को लेकर नेहा ने गाने से कसा तंज

भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके बंगले को लेकर तंज कसा है. गाने के बोल हैं, "अईसन मरम्मत न देखनी अभी तक". उनका यह गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 6:26 PM IST

भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर

नई दिल्ली:भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर का बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग्य गीत 'बिहार में का बा' काफी सुर्खियों में था. अपने गाने में राजनीतिक और सामजिक मुद्दों को लेकर मजाकिया अंदाज में सरकार पर कटाक्ष के लिए जानी जाने वाली नेहा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. नेहा राठौर ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए नया गाना गाया है. नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर और फेसबुक पर इसे शेयर किया है. उनका यह गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल पर गाने के जरिए तंज कसने के बाद अब नेहा ने एक बार फिर केजरीवाल पर निशाना साधा है. गाने में तंज़ कसते हुए नेहा कहना चाहती हैं कि उन्होंने ऐसी मरम्मत अभी तक नहीं देखी थी. ऐसी मरम्मत देखकर दिल धकधक कर रहा है. मफलर वाले का बंगला चमक रहा है, जिसको देखकर दिल धक-धक कर रहा है. 2013 में अरविंद केजरीवाल जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और उन्होंने सादगी से रहने शपथ ली थी. आज वह शपथ भूल गए हैं और अपने घर में विदेशी मार्बल लगवा रहे हैं. घर में आठ लाख के पर्दे की खबर सुन हर कोई हैरान है. जो कभी आम आदमी की बात करते थे वह आज आपने रास्ते से भटक गए हैं.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली सरकार के स्कूलों में पाई गई घोर लापरवाही, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की औचक निरीक्षण में सच्चाई आई सामने

बता दें कि नेहा राठौर बिहार के कैमूर की रहने वाली हैं. 2018 में यूपी के कानपुर से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद संगीत के क्षेत्र में आ गईं और वो अब इन दिनों लोकगीत गा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव आते ही सोशल मीडिया पर बिहार में का बा से छा गईं थी. इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें:मंडी हाउसः चित्र प्रदर्शनी में अध्यात्म और आधुनिक युग के प्रेम-प्रसंगों की अद्भुत चित्रकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details