हैदराबाद:बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. नेहा धूपिया ने रविवार को बेटे को जन्म दिया है. अंगद ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर फैंस को ये खुशखबरी दी है.
अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'भगवान ने अपने आशीर्वाद के तौर पर हमें एक बेटे दिया है. नेहा और बच्चा दोनों ठीक है. मेहर अपने बेबी का टाइटल अपने छोटे भाई को देने के लिए तैयार है, बेदी बॉय आ गया है. वाहेगुरु मेहर करे। नेहा धूपिया इस सफर में एक योद्धा बनने के लिए शुक्रिया, इसे हम चारों के लिए बेहद यादगार लम्हा बनाएं।' पोस्ट के साथ अंगद बेदी ने नेहा और अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों मैचिंग कपड़ों में नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने इस साल अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. नेहा ने अपनी अंगद बेदी और बेटी महर के साथ फोटो शेयर की थी, फोटो में नेहा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. नेहा ने फोटो के साथ लिखा, 'इस कैप्शन को तय करने में 2 दिन लगे…और सबसे अच्छा जो सोच सकते थे वह था भगवान आपका धन्यवाद...'। नेहा धूपिया प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर रही थीं.