श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोपोर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन नागरिक मारे गए. मुफ्ती ने कहा, इस तरह के हमले हमें और पीछे धकेलते हैं. बातचीत से हर समस्या का समाधान हो सकता है. बंदूकें समस्या का समाधान नहीं करती हैं.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के नूरबाग शेख कॉलोनी में आग में 15 घरों के जल जाने के बाद, मुफ्ती ने आज क्षेत्र का दौरा किया और आग से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, मैं बारामूला के उन युवाओं को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने आग के दौरान लोगों को बचाया और उनकी मदद के लिए आगे आए.