दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बातचीत से हल हो सकती है हर समस्या : महबूबा मुफ्ती - पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकियाें ने हमला कर दिया. हमले में दाे पुलिस के जवान शहीद हाे गए. वहीं तीन नागरिक मारे गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हमले की निंदा की है.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Jun 12, 2021, 7:34 PM IST

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोपोर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन नागरिक मारे गए. मुफ्ती ने कहा, इस तरह के हमले हमें और पीछे धकेलते हैं. बातचीत से हर समस्या का समाधान हो सकता है. बंदूकें समस्या का समाधान नहीं करती हैं.

महबूबा मुफ्ती का बयान

वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के नूरबाग शेख कॉलोनी में आग में 15 घरों के जल जाने के बाद, मुफ्ती ने आज क्षेत्र का दौरा किया और आग से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, मैं बारामूला के उन युवाओं को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने आग के दौरान लोगों को बचाया और उनकी मदद के लिए आगे आए.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर जल गए हैं उनके लिए सरकार को अलग से जगह की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि वे अपने घरों को फिर से बसा सकें.

पढ़ें :-सोपोर : लश्कर आतंकी हमले में पांच की मौत, दो घायल

मुफ्ती ने कहा कि इस समय उत्तरी कश्मीर के इन गरीब लोगों की मदद के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details