डीडवाना.राजस्थान के डीडवाना जिले के परबतसर में 7 नवंबर को दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रथ बिजली से टकराया था. इस मामले में संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने जांच में किसी अधिकारी या कर्मचारी को दोषी नहीं माना है. उन्होंने हादसे का कारण स्थानीय एयरटेल नेटवर्क ऑपरेटर की लापरवाही होना माना है. जांच रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय एयरटेल नेटवर्क ऑपरेटर ने बिना सूचना और अनुमति के विद्युत पोल पर केबल के तार बांधे थे, जिसके कारण ये हादसा हुआ.
मीणा ने अपनी जांच रिपोर्ट में सरकार को विद्युत विभाग को निर्देशित करने के सुझाव दिए हैं कि वह अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से जारी आदेश (17.11.2022) की पालना सुनिश्चित कराएं. इस आदेश में प्राइवेट केबल ऑपरेटरों की ओर से विद्युत खम्भों पर तार बांधने के संबंध में निर्धारित शुल्क जमा कर अनुमति जारी करने का उल्लेख किया गया है. मीणा ने सुझाव दिया कि बिना अनुमति के लगे हुए तारों को भी तुरंत हटाया जाए. अन्य शहरों में भी इस तरह अनाधिकृत रूप से लगे तारों के संबंध में समय-समय पर संज्ञान लेकर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए. इसी तरह दूरसंचार नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका सहित अन्य विभाग भी उनके खम्भों पर बिना स्वीकृति के लगे केबल के तारों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें.
पढ़ें. Rajasthan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हादसे में बाल-बाल बचे, डीडवाना में बिजली के तार से टकराया भाजपा का रथ, रोड शो रद्द
मॉडिफाइड वाहन की जानकारी प्रशासन को दी जाए :मीणा ने यह सुझाव भी दिया है कि भविष्य में ऐसी यात्राओं के दौरान उपयोग में आने वाले वाहनों के संबंध में स्थानीय प्रशासन की ओर से पहले ही विस्तृत जानकारी ली जाए. यात्रा में अगर रथ या अन्य मॉडिफाइड वाहन का उपयोग करना सुनिश्चित हो तो यात्रा से पूर्व वह वाहन प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए. यात्राओं से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए, ताकि कार्यक्रम से पहले उसका रिहर्सल किया जा सके.
रथ का नहीं दिया गया था विवरण : उन्होंने बताया कि अमित शाह की यात्रा के लिए केवल चार वाहनों की अनुमति मांगी गई थी. शाह के रथ के संबंध में स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. ऐसे में रथ की ऊंचाई सामान्य से अधिक होने के कारण एयरटेल कंपनी की नेटवर्क केबल के तार रथ के ऊपरी हिस्से में उलझ गए, जिसका अंदाजा वाहन चालक नहीं लगा सका. ऐसे में वीआईपी यात्रा से पूर्व एएसएल रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय प्रशासन की ओर से विभागों में समन्वय स्थापित कर उसके अनुरूप अपेक्षित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सके. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रथ सड़क पर तार से टकरा गया था. इसके बाद शाह को रथ से नीचे उतार कर दूसरी गाड़ी में सवार कर रवाना किया गया.